गोल्ड-सिल्वर में उछाल! फेडरल रिजर्व के फैसले के बाद दाम चढ़े, जानें आपके शहर में क्या है रेट

फेडरल रिजर्व द्वारा 0.25% मुख्य ब्याज दर घटाने के बाद 11 दिसंबर की सुबह भारत में सोने–चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। दिल्ली में 24 कैरेट सोना 130470 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। इस साल घरेलू बाजार में सोने में 67% और चांदी में 114% की बढ़ोतरी हुई है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 11 December 2025, 9:45 AM IST
google-preferred

New Delhi: आज की सुबह सोने की कीमतों में देशभर में तेजी देखी गई। अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बाजारों से मिल रहे सकारात्मक संकेतों के चलते राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड का भाव 130470 रुपये प्रति 10 ग्राम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। वहीं 22 कैरेट सोना 119610 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है।

मुंबई में 24 कैरेट सोने का भाव 130320 रुपये और 22 कैरेट का 119460 रुपये प्रति 10 ग्राम है। अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद समेत लगभग सभी बड़े शहरों में सोने की कीमतों में समान पैटर्न देखने को मिला है।

फेडरल रिजर्व का बड़ा निर्णय और उसका असर

अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने अपनी दिसंबर बैठक में प्रमुख ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है। इससे अब ब्याज दरों का दायरा 3.50% से 3.75% पर आ गया है।

Gold Price Today: देशभर में गोल्ड रेट फिसले, लेकिन चांदी ने पकड़ी रफ्तार; जानिए निवेशकों में क्यों बढ़ी हलचल?

ब्याज दर कम होने का सीधा असर बॉन्ड यील्ड पर पड़ता है, जो घटने लगती है। ऐसे में निवेशक सुरक्षित निवेश (Safe Assets) जैसे सोने की तरफ रुख करते हैं। यही वजह है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का हाजिर भाव 4201.70 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ है।

विशेषज्ञों के अनुसार, मौद्रिक नीतियों में ढील, दुनिया भर में भू-राजनीतिक तनाव और डॉलर इंडेक्स की कमजोरी ने सोने के पक्ष में मजबूत माहौल बनाया है।

देश के प्रमुख शहरों का गोल्ड रेट

दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 130470 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 22 कैरेट का भाव 119610 रुपये प्रति 10 ग्राम है। मुंबई में 24 कैरेट सोना 130320 रुपये और 22 कैरेट 119460 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है। अहमदाबाद में 24 कैरेट का भाव 130370 रुपये और 22 कैरेट 119510 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

दिल्ली में 24 कैरेट सोना 1.30 लाख पार (Img- Google)

चेन्नई, कोलकाता और हैदराबाद में 24 कैरेट सोना 130320 रुपये और 22 कैरेट 119460 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से ट्रेड कर रहा है। जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ में 24 कैरेट सोने की कीमत 130470 रुपये और 22 कैरेट का भाव 119610 रुपये प्रति 10 ग्राम है। भोपाल में 24 कैरेट सोने का दाम 130370 रुपये और 22 कैरेट 119510 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है।

घरेलू बाजार में सोने का दमदार प्रदर्शन

इस साल भारतीय बाजार में सोने ने निवेशकों को मजबूत रिटर्न दिया है। घरेलू स्तर पर 2024 में अब तक सोना 67% तक महंगा हुआ है।

विशेषज्ञों का मानना है कि यदि वैश्विक परिस्थितियां वर्तमान जैसी स्थिर रहती हैं और रुपये की डॉलर के मुकाबले कमजोरी जारी रहती है, तो 2026 तक सोने की कीमतें 5% से 16% तक और चढ़ सकती हैं।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोना अब तक लगभग 60% (LBMA) तक बढ़ चुका है, जो इसे दुनिया का सबसे स्थिर एसेट बनाता है।

Gold Price Trends: निवेशकों की पहली पसंद क्यों है सोना? जानिए गोल्ड मार्केट के कुछ नए ट्रेंड्स

चांदी में भी जबरदस्त उछाल

सोने के साथ-साथ चांदी भी 11 दिसंबर को तेजी के साथ ट्रेड हो रही है। चांदी की कीमत 199100 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच चुकी है।

इस साल चांदी में 114% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो पिछले कई वर्षों का सबसे दमदार प्रदर्शन है। वैश्विक बाजार में चांदी का हाजिर भाव 61.60 डॉलर प्रति औंस है, जो इसकी बढ़ती मांग को दर्शाता है। उद्योगों में चांदी की बढ़ती खपत, हरित ऊर्जा तकनीक और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में इसका उपयोग भावों को ऊंचा बनाए हुए है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 11 December 2025, 9:45 AM IST