

राजस्थान को आज नया पुलिस प्रमुख मिलने वाला है। भजनलाल सरकार थोड़ी देर में नये डीजीपी पर अंतिम फैसला करेगी।
डीजीपी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा का रिटायरमेंट आज
नई दिल्ली: राजस्थान पुलिस को आज उसका नया मुखिया मिलने वाला है। राजस्थान में नये डीजीपी, पुलिस महानिदेशक (DGP) की नियुक्ति पर भजनलाल सरकार (Rajasthan CM Bhajanlal Sharma) अंतिम फैसला करने वाली है। संभावना जताई जा रही थी कि 1 जुलाई 2025 से पहले राजस्थान के नए डीजीपी के नाम का ऐलान हो सकता है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, राजस्थान के नये पुलिस प्रमुख के नाम की घोषणा जल्द हो सकती है। राजस्थान के कार्यवाहक डीजीपी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा का इस पद पर अंतिम दिन और आज वे रिटायर्ड होने जा रहे हैं। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने राज्य में नये डीजीपी के लिये यूपीएससी को 7 आईपीएस अफसरों का पैनल भेजा था।
Appointment of new DGP in Rajasthan to happen shortly
· The state government had sent a panel of 7 IPS officers to UPSC- Rajiv Sharma, Sanjay Agarwal, Anand Srivastava, Rajesh Nirvan, Rajesh Arya, Govind Gupta, Anil Paliwal
· UPSC has cleared 3 names Rajiv Sharma, Rajesh…
— Dynamite News (@DynamiteNews_) June 30, 2025
यूपीएससी को भेजे गये नामों में आईपीएस राजीव शर्मा, संजय अग्रवाल, आनंद श्रीवास्तव, राजेश निर्वाण, राजेश आर्य, गोविंद गुप्ता, अनिल पालीवाल के नाम शामिल थे। यूपीएससी ने 3 नामों को मंजूरी दी है, जिसमें राजीव शर्मा, राजेश निर्वाण, संजय अग्रवाल का नाम शामिल है। यूपीएससी ने नियमों के अनुसार नये डीजीपी के लिये अधिकारियों की वरिष्ठता, सेवा रिकॉर्ड और केंद्र और राज्य स्तर पर अनुभव को ध्यान में रखा गया है।
हालांकि अभी तक पुलिस महानिदेशक के नाम पर मुहर नहीं लगी है। पूर्व डीजीपी उत्कल रंजन साहू के RPSC के चेयरमैन बनने के बाद डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा को राजस्थान के DGP का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था, जो आज रिटायर हो रहे हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय से अंतिम मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही राजस्थान के नए DGP की नियुक्ति का आदेश जारी हो सकता हैं।
Gorakhpur: राष्ट्रपति मुर्मू के आगमन पर NDRF, SDRF और PAC बाढ़ दल देंगे तिरंगे के साथ जोरदार सलामी
Crime in Fatehpur: 21 साल से था फरार, आखिर खाकी के शिकंजे में आया बृजलाल! पुलिस को मिली बड़ी सफलता
Crime in Fatehpur: 21 साल से था फरार, आखिर खाकी के शिकंजे में आया बृजलाल! पुलिस को मिली बड़ी सफलता