

फतेहपुर जनपद की खखरेरू पुलिस ने एक ऐसी सफलता हासिल की है, जो पुलिसिया कार्यप्रणाली के लिए एक मिसाल बन सकती है।
21 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार
Fatehpur: फतेहपुर जनपद की खखरेरू पुलिस ने एक ऐसी सफलता हासिल की है, जो पुलिसिया कार्यप्रणाली के लिए एक मिसाल बन सकती है। वर्ष 2003 से फरार चल रहे एक वारंटी अभियुक्त को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है। यह गिरफ्तारी न सिर्फ एक पुराने मुकदमे की फाइल को फिर से जीवित करती है, बल्कि बताती है कि कानून से कोई भी हमेशा के लिए बच नहीं सकता।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान बृजलाल चमार पुत्र गुलाब चन्द्र, निवासी ग्राम रूहेल्लापुर, थाना खखरेरू के रूप में हुई है। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 216ए के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत था। बृजलाल पिछले 21 वर्षों से फरार चल रहा था और पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद उसकी गिरफ्तारी संभव नहीं हो पा रही थी।
लेकिन पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान ने इस मामले में भी रंग दिखाया। खखरेरू थाना प्रभारी जयप्रकाश और कांस्टेबल रविशंकर की टीम ने सूझबूझ और सतर्कता से काम लेते हुए एक विश्वसनीय सूचना के आधार पर बृजलाल को सोमवार को उसके गांव के पास से दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
बृजलाल की गिरफ्तारी पुलिस के लिए इसलिए भी बड़ी उपलब्धि है क्योंकि यह मामला दो दशक पुराना था और अभियुक्त ने खुद को इतने लंबे समय तक कानून की निगाहों से बचाकर रखा था। यह गिरफ्तारी जनपद में कानून के शासन को सुदृढ़ करने में मील का पत्थर मानी जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने खखरेरू पुलिस टीम की इस सफलता की प्रशंसा करते हुए कहा कि जनपद में वांछित और फरार चल रहे अपराधियों की धरपकड़ का अभियान जारी रहेगा। ऐसे अपराधियों को जल्द ही सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।
चलती ट्रेन में 3 वर्षीय बच्ची की लूटी इज्जत, फिर भीड़ ने हैवान को दी यह सजा, जानें पूरा मामला
No related posts found.