

30 जून 2025 को देशभर में सोने-चांदी के भावों में हलचल जारी है। जहां एक ओर सोने की कीमत 24 कैरेट के लिए कई शहरों में ₹99,000 के पार पहुंच गई है,
देशभर में क्या चल रहा है सोने-चांदी का हाल?
नई दिल्ली: जून महीने के आखिरी दिन सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में हलचल बनी हुई है। देशभर के प्रमुख शहरों में सोने की कीमतें धीरे-धीरे ₹1 लाख के स्तर के करीब पहुंचती दिख रही हैं। वहीं चांदी की दरें भी ₹1.05 लाख प्रति किलो से ऊपर बनी हुई हैं, जिससे ग्राहकों और निवेशकों दोनों की दिलचस्पी लगातार बढ़ रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, सोमवार को जारी ताज़ा भावों के अनुसार, उत्तर भारत के प्रमुख शहरों जैसे फरीदाबाद, अमृतसर, लुधियाना, मोहाली, आगरा, गाजियाबाद, मेरठ, नोएडा और वाराणसी में 22 कैरेट सोना करीब ₹90,890 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोना लगभग ₹99,140 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास बिक रहा है। वहीं गुरुग्राम में इन भावों में मामूली अंतर देखा गया है।
देश के मेट्रो शहरों की बात करें तो दिल्ली में 24 कैरेट सोना ₹99,113 रुपये पर है। मुंबई में इसका रेट ₹98,967 रुपये, कोलकाता में ₹98,965 और चेन्नई में ₹98,961 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है। यह आंकड़े स्पष्ट करते हैं कि देशभर में सोने की कीमतें तेज़ी के रुख में हैं।
अब बात करते हैं राजस्थान की, जहां जून 2025 में सोने के भाव में जोरदार उतार-चढ़ाव देखने को मिला। महीने की शुरुआत यानी 1 जून को 24 कैरेट सोने का रेट ₹97,476 रुपये था। लेकिन 26 जून को यह बढ़कर ₹99,106 रुपये तक पहुंच गया। पूरे महीने में सोने का सबसे अधिक भाव ₹1,01,846 रुपये रहा जबकि न्यूनतम भाव ₹97,466 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। सिर्फ 26 जून को ही सोने में 1630 रुपये की तेज़ी देखी गई, जिसने बाजार को चौंका दिया।
विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक आर्थिक हालात, डॉलर की चाल और घरेलू मांग को देखते हुए जुलाई की शुरुआत में सोना ₹1 लाख का आंकड़ा पार कर सकता है। अगर यही ट्रेंड जारी रहा, तो निवेशकों के लिए यह एक बड़ा मौका बन सकता है।
Crime News: प्रयागराज से गायब हुई दलित नाबालिग… केरल में मिला खौफनाक प्लान! आतंक की साजिश या कुछ और?
बारांबकी में धोखाधड़ी का शिकार हुआ बिल्डर, जमीन दिखाकर हड़पे 20 लाख रुपए, यहां जानें पूरा माजरा