

यूपी एसटीएफ ने कुख्यात और ट्रक ड्राइवरों के दुश्मन संदीप पहलवान को एनकाउंटर में मार गिराया। क्या आपको पता है कि आरोपी खुद पहले भी एक ट्रक ड्राइवर था। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
संदीप पहलवान का फाइल फोटो
बागपत: एक खतरनाक और साइको किलर के रूप में कुख्यात एक लाख के इनामी बदमाश संदीप पहलवान उर्फ संदीप लोहार को STF ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया। हरियाणा के रोहतक जिले के भैणी महाराजगंज निवासी संदीप पर डकैती और हत्या के कुल 16 संगीन मामले दर्ज थे और वह ट्रक ड्राइवरों की बेरहमी से हत्या करने के लिए कुख्यात था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, यूपी एसटीएफ और बागपत पुलिस को सूचना मिली थी कि संदीप मवीकलां गांव के पास यमुना पुश्ते पर छिपा हुआ है। सूचना मिलते ही STF और बागपत कोतवाली पुलिस की टीम ने इलाके की घेराबंदी कर ली। पुलिस को देखते ही संदीप ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में STF के हेड कॉन्स्टेबल सुनील कुमार गोली लगने से घायल हो गए, जबकि संदीप के सीने और पैर में गोली लगी। घायल अवस्था में दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां संदीप की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि हेड कॉन्स्टेबल की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
आरोपी पहले था ट्रक ड्राइवर
मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक पिस्टल, बाइक और कारतूस बरामद किए हैं। STF के अधिकारियों ने बताया कि संदीप बेहद शातिर और खतरनाक अपराधी था, जो पहले एक ट्रक ड्राइवर था, लेकिन जल्द ही अपराध की दुनिया में उतर गया। पुलिस ने आरोपी पर एक लाख रुपये का इनाम रखा था।
क्राइम रिकॉर्ड
संदीप पहलवान का आपराधिक इतिहास बेहद खौफनाक और खून से सना हुआ रहा है। वह ट्रक ड्राइवरों को लूटने के बाद बेरहमी से मार डालता था, जिससे पुलिस उसे एक साइको किलर के तौर पर देखती थी।
वर्ष 2012: ट्रक से माल बेचने के मामले में पहली बार रोहतक के कलानौर थाने में मुकदमा दर्ज।
वर्ष 2013: हिसार में लूट के बाद ट्रक ड्राइवर की हत्या।
वर्ष 2014: गुरुग्राम और हिसार में हत्या के साथ लूट की वारदातें।
वर्ष 2015: रोहतक में एक और हत्या की घटना।
वर्ष 2016: गुरुग्राम में चोरी और हिसार में दो लूटपाट की घटनाएं।
वर्ष 2021: पांच साल तक शांत रहने के बाद रोहतक में मारपीट का केस।
वर्ष 2023: रोहतक में तीन अलग-अलग चोरी की घटनाएं।
वर्ष 2025 (15 मई): कानपुर में ट्रक से चार करोड़ रुपये की निकिल प्लेट लूट।
अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी पुलिस
बागपत पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई को कानून-व्यवस्था के लिहाज से बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। पुलिस का कहना है कि संदीप की मौत से ट्रांसपोर्टरों और ट्रक ड्राइवरों में दहशत का माहौल खत्म होगा। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।
एसटीएफ के अफसर ने कहा- अपराधियों की जगह अब सिर्फ जेल या कब्र में
एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि संदीप जैसे अपराधियों की जगह अब सिर्फ जेल या कब्र है। पुलिस हर उस अपराधी को मुंहतोड़ जवाब देगी जो कानून को चुनौती देगा।