

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के गोरखपुर आगमन पर रामगढ़ ताल में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी की टीमें तिरंगे के साथ सलामी देंगी। सुरक्षा के साथ मेहमाननवाजी का अनूठा संगम होगा।
सलामी देते हुए एनडीआरएफ जवान
Gorakhpur: देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के जनपद आगमन के अवसर पर गोरखपुर में सुरक्षा और सम्मान का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। रामगढ़ ताल परिक्षेत्र में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गोरखपुर के तत्वावधान में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और 26वीं वाहिनी पीएसी बाढ़ दल की टीमें न केवल सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगी, बल्कि तिरंगे के साथ सलामी देकर राष्ट्रपति का भव्य स्वागत भी करेंगी। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार यह विशेष आयोजन नवनिर्मित रिंग रोड (मोहद्दीपुर से तारामंडल रोड) पर होगा, जहां से राष्ट्रपति महोदया का काफिला गुजरेगा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस आयोजन में प्रत्येक एजेंसी अपनी चार-चार मोटर बोट्स के साथ कुल 12 मोटर बोट्स तैनात कर रही है। ये टीमें रामगढ़ ताल के आसपास सुरक्षा के दृष्टिकोण से तैनात होंगी और साथ ही तिरंगे के साथ सलामी देकर राष्ट्रपति के प्रति सम्मान प्रकट करेंगी। यह नजारा गोरखपुर की मेहमाननवाजी और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक होगा।
एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी की टीमें अपनी तत्परता और अनुशासन के लिए जानी जाती हैं और इस अवसर पर उनकी यह दोहरी भूमिका गोरखपुर के लिए गर्व का विषय बनेगी। जिला प्रशासन ने इस आयोजन को भव्य और व्यवस्थित बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के साथ-साथ यह सुनिश्चित किया गया है कि सलामी का यह दृश्य ऐतिहासिक और यादगार हो। यह पहल न केवल गोरखपुर की संगठनात्मक क्षमता को दर्शाएगी, बल्कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन की टीमों के समर्पण और देशभक्ति को भी प्रदर्शित करेगी। स्थानीय नागरिकों में भी इस आयोजन को लेकर उत्साह है, क्योंकि यह गोरखपुर के लिए एक विशेष क्षण होगा जब शहर राष्ट्रीय मंच पर अपनी छाप छोड़ेगा।
एम्स और एक बड़े राज्य विश्वविद्यालय करेंगी दौरा
बता दें कि यह राष्ट्रपति मुर्मू की गोरखपुर की पहली यात्रा होगी। यह दूसरा अवसर है जब कोई मौजूदा राष्ट्रपति गोरखपुर में एम्स और एक बड़े राज्य विश्वविद्यालय का दौरा करने आ रही हैं। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में चिकित्सा छात्र, डॉक्टर और स्थानीय लोग शामिल होंगे। सीएम ने किया निरीक्षण वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति के आगमन से पहले शहर से पिपरी तक 31 किमी के मार्ग का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को उच्च स्तर पर रखने का निर्देश दिया।
इसके अलावा गोरखनाथ मंदिर में राष्ट्रपति के दर्शन की संभावना के चलते वहां विशेष तैयारियां की गई हैं, जहां उनके सम्मान में गरिमामय प्रसाद और भोजन की व्यवस्था होगी। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। एसपी (सिटी) अभिनव त्यागी ने बताया कि एम्स परिसर को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है। वहीं 30 जून को एम्स की ओपीडी सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं।
सर्किट हाउस के आसपास 5 किलोमीटर के दायरे को नो-फ्लाई जोन घोषित किया गया है ताकि वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान कोई व्यवधान न हो। इससे पहले अप्रैल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एम्स गोरखपुर में 500 बेड वाले पावरग्रिड विश्राम सदन की आधारशिला रखी थी। यह 44 करोड़ की लागत से पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा सीएसआर के तहत बनाया जा रहा है ताकि मरीजों और उनके तीमारदारों को सहूलियत मिल सके।