Bihar Updates: ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के लिए राहुल गांधी बिहार में, खरगे ने लगाए PM मोदी पर आरोप

बिहार की सियासत में बड़ा घटनाक्रम तब दर्ज हुआ जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार, 17 अगस्त 2025 से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत की। यह यात्रा सासाराम से शुरू होकर 16 दिनों तक 1300 किलोमीटर का लंबा सफर तय करेगी और राज्य के 23 जिलों से गुजरेगी।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 18 August 2025, 2:48 PM IST
google-preferred

Bihar: बिहार की सियासत में बड़ा घटनाक्रम तब दर्ज हुआ जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार, 17 अगस्त 2025 से 'वोटर अधिकार यात्रा' की शुरुआत की। यह यात्रा सासाराम से शुरू होकर 16 दिनों तक 1300 किलोमीटर का लंबा सफर तय करेगी और राज्य के 23 जिलों से गुजरेगी। यात्रा का समापन 1 सितंबर को पटना में एक विशाल जनसभा के साथ होगा।

इस यात्रा में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव समेत इंडिया गठबंधन के अन्य प्रमुख नेता भी हिस्सा ले रहे हैं। कांग्रेस का दावा है कि यह अभियान न सिर्फ एक राजनीतिक यात्रा है, बल्कि यह देश के लोकतांत्रिक मूल्यों को बचाने का एक जन आंदोलन है।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह यात्रा उन वंचित, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक और हाशिए पर खड़े नागरिकों की आवाज़ को बुलंद करने के लिए निकाली जा रही है, जिनके नाम मतदाता सूची से कथित तौर पर हटाए जा रहे हैं।

कांग्रेस का आरोप है कि चुनाव आयोग द्वारा कराए जा रहे "विशेष गहन पुनरीक्षण" (SIR) की प्रक्रिया में गड़बड़ियां हैं, और यह केंद्र की सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार की एक साजिश है जिससे विपक्षी मतदाताओं को सूची से बाहर किया जा सके।

पार्टी ने दावा किया कि सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के पहुंचेबाद ही चुनाव आयोग विपक्ष की आपत्तियों पर ध्यान देने को मजबूर हुआ। राहुल गांधी की यह यात्रा मतदाता जागरूकता फैलाने के साथ-साथ जनता को यह बताने का प्रयास है कि कैसे मताधिकार से उन्हें वंचित किया जा रहा है।

यात्रा के दौरान राहुल गांधी मुंगेर, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, सीतामढ़ी और दरभंगा सहित कई संवेदनशील जिलों से गुजरेंगे। कांग्रेस का उद्देश्य है कि जनता को मतदाता सूची में नाम चेक करने, गड़बड़ियों की पहचान करने और अपने अधिकारों की रक्षा करने के लिए प्रेरित किया जाए।

यह अभियान बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले विपक्ष की ओर से जन समर्थन जुटाने की बड़ी कोशिश मानी जा रही है। अब देखना यह होगा कि यह यात्रा कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के लिए कितना असर छोड़ती है।

Location :