हिंदी
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग ने प्रेस वार्ता में चुनाव के लिये नामांकन से लेकर वोटिंग और मतगणना की तिथि का ऐलान कर दिया है।
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार
New Delhi: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग ने प्रेस वार्ता में चुनाव के लिये नामांकन से लेकर वोटिंग और मतगणना की तिथि का ऐलान कर दिया है। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में चल रही हैं। बिहार में दो चरणों में चुनाव का एलान किया गया हैं। छह और ग्यारह नवंबर को वोटिंग की जाएगी। चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किया जाएगा।
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान
➡️बिहार में दो चरणों में होंगे चुनाव
➡️6 नवंबर और 11 नवंबर को वोटिंग
➡️14 नवंबर को होगी मतगणना#BiharElections2025 @ECISVEEP @SpokespersonECI pic.twitter.com/fGWmLRskFF— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 6, 2025

आगमी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार में चुनाव आयोग के द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर करवाया गया। इसमें नए सिरे से बिहार में मतदाताओं की गणना की गई। यह प्रक्रिया जून से शुरू हुई थी जिसकी अंतिम सूची 30 सितंबर को आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गई। 30 सितंबर 2025 को आई इस सूची के अनुसार बिहार में कुल 7,41,92,357 मतदाता पंजीकृत है। 2020 में यह आकड़ा 7,36,47,660 था। यानी, 2020 के मुकाबले इस बार चुनाव में 5,44,697 मतदाताओं का इजाफा हुआ है। हालांकि, एसआईआर के बाद राज्य में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या में 47,77,487 कमी आई है।

दूसरी ओर, राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से अक्टूबर के अंत में मनाए जाने वाले छठ पर्व के तुरंत बाद चुनाव कराने का आग्रह किया है, ताकि अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। पिछली बार 2020 का विधानसभा चुनाव तीन चरणों में हुआ था, जिसमें 56.93 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।