Bihar Poll: मैथिली ठाकुर के बयान ने बढ़ाया बिहार का सियासी तापमान, जानिये क्या कहा सिंगर ने…

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है और अब लोक गायिका मैथिली ठाकुर चर्चा में हैं। दरभंगा की रहने वाली मैथिली ठाकुर ने चुनावी राजनीति में उतरने के संकेत दिए हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने चुनाव लड़ने के सवाल पर जानिये क्या जवाब दिया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 7 October 2025, 12:34 PM IST
google-preferred

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है और अब बिहार में राजनीति का माहौल गरमाने लगा है। 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में वोट डाले जाएंगे और इस बार चुनावी दंगल में कई नए चेहरे भी नजर आ सकते हैं। एक ऐसा नाम जो अब चर्चा में है, वह हैं बिहार की मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर। पिछले कुछ दिनों से उनकी राजनीति में आने की खबरें सोशल मीडिया और मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई हैं और अब खुद मैथिली ठाकुर ने इसके संकेत दिए हैं।

राजनीति में आने के दिए संकेत

सोमवार को जब मैथिली ठाकुर से मीडिया ने चुनावी राजनीति में उतरने को लेकर सवाल पूछा, तो उन्होंने जवाब दिया, "अगर मौका मिलेगा तो यह मेरे लिए बड़ी बात होगी।" इसके बाद, उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से उनके नाम को लेकर जो चर्चाएं हो रही हैं, उससे यह लगता है कि कुछ नया होने वाला है।

लोगों की मदद करना रहेगा मकसद

मैथिली ठाकुर ने राजनीति में आने का कारण भी स्पष्ट किया। उन्होंने कहा, "अगर मैं राजनीति में आई, तो मेरा मकसद सिर्फ और सिर्फ लोगों की मदद करना रहेगा। मैं इसे दिल से और ईमानदारी से करूंगी।" गायिका ने यह भी कहा कि वह हर उम्र और तबके के लोगों से खुद को जोड़ सकती हैं, क्योंकि उनका लोक संगीत से गहरा संबंध है और वह सामाजिक मुद्दों के प्रति संवेदनशील हैं।

मैथिली ठाकुर ने BJP नेताओं से की मुलाकात, 2025 बिहार चुनाव में एंट्री की अटकलें तेज; जानें क्या है सच ?

इन दो सीटों से चुनाव लड़ने की जताई इच्छा

जब मैथिली से पूछा गया कि वह किस सीट से चुनाव लड़ना चाहेंगी, तो उन्होंने कहा, "मैं अपने क्षेत्र से ही चुनाव लड़ना चाहूंगी, क्योंकि वहां से मेरा गहरा जुड़ाव है।" मैथिली ठाकुर मधुबनी जिले के बेनीपट्टी क्षेत्र की निवासी हैं और चर्चा है कि वह बीजेपी के टिकट पर बेनीपट्टी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं। हालांकि, यह भी खबर है कि वह अलीनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के बारे में भी सोच रही हैं, जो दरभंगा जिले में आती है।

राजनीतिक नेताओं से मुलाकात

कुछ दिन पहले मैथिली ठाकुर ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की थी, जो उनके राजनीति में आने के संकेतों को और मजबूत करती है। इससे यह संभावना जताई जा रही है कि वह बीजेपी के समर्थन से चुनावी मैदान में उतर सकती हैं।

Bihar Assembly Poll Dates: बिहार की 243 सीटों पर दो चरणों में चुनाव, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, जानिये कब आएंगे नतीजे

14 नवंबर को आएगा चुनाव का परिणाम

चुनाव आयोग ने सोमवार को घोषणा की कि बिहार चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा, जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। चुनाव के परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। इन तारीखों के बाद बिहार की राजनीति का नया दिशा स्पष्ट होगा।

Location : 
  • Patna

Published : 
  • 7 October 2025, 12:34 PM IST