Simple Energy का नया धमाका: Simple One का 2nd जनरेशन स्कूटर लॉन्च, Ola और Ather को सीधे देगा टक्कर

भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग तेजी से बढ़ रही है। इसी कड़ी में Simple Energy ने अपने पॉपुलर स्कूटर Simple One की नई जनरेशन पेश की है। कंपनी ने इस नई Gen 2 मॉडल में डिजाइन और रेंज पर खास ध्यान दिया है। Simple One Gen 2 को सीधे तौर पर Ola Electric, Ather Energy, TVS और Bajaj के प्रीमियम स्कूटर्स से टक्कर देने के लिए लाया गया है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 6 January 2026, 7:09 PM IST
google-preferred
1 / 5 \"Zoom\"सिर्फ Gen 2 ही नहीं, Simple Energy ने Simple One Ultra भी पेश किया है। कंपनी का दावा है कि यह मॉडल सिंगल चार्ज में 400 किलोमीटर तक चल सकता है। अगर यह दावे सच साबित होते हैं, तो यह भारत का सबसे ज्यादा रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर बन सकता है। (Img- Internet)
2 / 5 \"Zoom\"नई Simple One में तीन बैटरी विकल्प दिए गए हैं: 3.7 kWh, 4.5 kWh और 5 kWh। टॉप वेरिएंट में IDC रेंज 400 किलोमीटर तक की है। इसके अलावा, पावरफुल मोटर स्कूटर को केवल 2.55 सेकेंड में 0 से 40 किमी/घंटा की रफ्तार देने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 115 किमी/घंटा बताई गई है, जो इसे सेगमेंट में काफी दमदार बनाती है। (Img- Internet)
3 / 5 \"Zoom\"Simple One Gen 2 फीचर्स के मामले में भी काफी आगे है। इसमें 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, OTA अपडेट, कई राइडिंग मोड, क्रूज कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट और रीजनरेटिव ब्रेकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। 35 लीटर का बूट स्पेस, USB चार्जिंग पोर्ट और LED लाइट्स इसे रोजाना के उपयोग के लिए भी आसान बनाते हैं। (Img- Internet)
4 / 5 \"Zoom\"Simple One Gen 2 की एक्स-शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 1.78 लाख रुपये तक जाती है। इस कीमत पर यह Ola Electric, Ather Energy, TVS और Bajaj के प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का सीधा मुकाबला करेगा। (Img- Internet)
5 / 5 \"Zoom\"Simple Energy की यह नई पेशकश भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को और बढ़ावा दे सकती है। बेहतर रेंज और स्मार्ट फीचर्स के साथ यह स्कूटर युवाओं और शहर में रोजाना यात्रा करने वालों के लिए एक आकर्षक विकल्प साबित हो सकता है। (Img- Internet)

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 6 January 2026, 7:09 PM IST

Advertisement
Advertisement