कैबिनेट बैठक: खनन नियमावली और न्याय विभाग के कर्मियों संबंधी प्रस्ताव को मिली मंजूरी

डीएन संवाददाता

लखनऊ के लोकभवन में मंगलवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में दो प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। खनन नियमावली का प्रस्ताव और न्याय विभाग कर्मियों के वेतन विसंगतियों से संबंधित प्रस्ताव बैठक में पास हुए।

लोकभवन में कैबिनेट की बैठक
लोकभवन में कैबिनेट की बैठक


लखनऊ: लोकभवन में सीएम योगी की कैबिनेट मीटिंग हुई। मंगलवार को हुई इस बैठक में दो प्रस्ताव को मंजूरी मिली। बैठक में तीन प्रस्ताव पेश किए गए थे, जिनमें से दो प्रस्तावों को ही पास किया गया।

योगी आदित्यनाथ, सीएम, यूपी

इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

बैठक में खनन नियमावली और न्याय विभाग कर्मियों के वेतन विसंगतियों से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी मिली। इन दो प्रस्ताव के अलावा स्वच्छता संबंधी नगर विकास का भी प्रस्ताव रखा गया था लेकिन बैठक में इसे मंजूरी नहीं मिली।

यह भी पढ़ें: मथुरा कांड को लेकर सदन में हंगामा, कानून व्यवस्था पर विपक्ष ने उठाया सवाल

लिए गए ये फैसले

अवैध खनन करने वालों को देना होगा 20 गुना जुर्माना

अवैध खनन के चलते 5 साल की सजा और 5 लाख प्रति हेक्टेयर जुर्माना देना होगा

उन्नतशील बीजों की प्रजातियों पर किसानों को विशेष अनुदान










संबंधित समाचार