Lip Kiss करते समय इन बातों का रखें ध्‍यान..

डीएन संवाददाता

हर रिलेशनशिप की शुरूआत किस से होती क्योंकि रिलेशनशिप में किस से प्यार का एहसास जताया जाता है और किस करने से रिश्तों में मिठास बनी रहती है। किस करना प्यार का इजहार करने का बेहतरीन तरीका होता है लेकिन किस करने से पहले कई बातों को जानना भी काफी जरूरी होता है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लंदन: आपके पार्टनर के सामने आपके आकर्षक व्यक्तित्व की झलक दिखलाता है Kiss.. कैसे जानिये डाइनामाइट न्यूज की इस खास रिपोर्ट में। इसमें हम आपको बताने जा रहे हैं कि ‘किस’ करने से पहले हमें किन-किन बातों का ख्याल रखना चाहिए ताकि आपके पार्टनर के मन में आपके प्रति और ज्यादा प्यार बढ़े।

लिपस्टिक का कम इस्तेमाल

महिलाएं अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए होंठो पर लिपस्टिक का इस्तेमाल करती है लेकिन जब भी पार्टनर से किस करने का मूड हो तो लिपस्टिक का इस्तेमाल नहीं के बराबर करें तो ज्यादा अच्छा होगा।

किसिंग के पहले शेव करें

कई महिलाओं को दाढ़ी वाले पार्टनर के साथ किस करना पसंद नहीं होता क्योंकि किस करते वक्त दाढ़ी चुभने लगती है। ऐसे में हमेशा किस करने से पहले शेव जरूर करें।

यह भी पढ़ें: इन टिप्स को अपनाकर मिनटों में दांतों के पीलापन से पाएं छुटकारा..

यह भी पढ़ें | अगर आप अपनी गर्लफ्रैंड को करना चाहते हैं इंप्रेस.. तो आपके लिए है यह खबर..

फटे होंठ से बचे

कई बार महिलाओं के होंठ फट जाते हैं ऐसे में किस करने से पार्टनर को परेशानी हो सकती है। फटे होंठ की समस्या मर्द और महिला दोनों को हो सकती है। ऐसे में अपने होंठो को हमेशा कोमल बनाएं रखें।

धूम्रपान न करें

सिगरेट या तंबाकू के सेवन से मुंह में से काफी देर तक उसकी दुर्गंध आती रहती है। ऐसे में कभी भी किस करने से पहले सिगरेट न पीएं।

यह भी पढ़ें | ज्‍यादा पनीर खाना सेहत के लिए है नुकसानदायक..

सांस की बदबू

किस करने से पहले यह जांच ले कि कहीं आपके मुंह से बदबू तो नहीं आ रही। अगर ऐसा है तो भूलकर भी उसे किस न करें क्योंकि ऐसा करने से उसका मन खराब हो सकता है।

अपनी आंखे बन्द रखें

किस करते समय हमेशा अपनी आंखे बन्द रखें क्योंकि अगर आपने अपनी आंखे खोल कर रखे तो आप किस को सही तरीके से महसूस नहीं कर पाएंगे। 










संबंधित समाचार