जब लड़कों ने की परिणीति की स्कर्ट उठाने की कोशिश,जानिए क्या है पूरा मामला…

हाल ही में मुंबई में ‘वुमन सेल्फ डिफेंस ग्रैजुएशन डे’ इवेंट में बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा पहुंची । इस इंवेट में परिणीति ने अपने बचपन की कुछ बातें शेयर की..

Updated : 23 May 2017, 1:47 PM IST
google-preferred

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा हाल ही में मुंबई में 'वुमन सेल्फ डिफेंस ग्रैजुएशन डे' इवेंट में शामिल हुईं। जहां उन्होंने सेल्फ डिफेंस के बारे में बताया। बता दें कि इस इवेंट में एक्टर अक्षय कुमार भी परिणीति के साथ मौजूद रहे। इस दौरान परिणीति को अपने बचपन की कुछ याद आ गई और उन्होंने सबके सामने इसे शेयर किया।

यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर साथ दिखेंगी अक्षय और कैटरीना की जोड़ी

अक्षय और परिणीति

परिणीति ने बताया कि जब वो बच्ची थी तो साइकिल से स्कूल जाती थी क्योंकि उनके पास कार खरीदने के लिए पैसे नहीं थे। साथ ही उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्हे कुछ मनचले लड़के छेड़ा करते थे। यहां तक कि उनका स्कर्ट उठाने की कोशिश भी करते थे।

परिणीति ने आगे बताया कि मुझे पेरेंट्स से इस बात को लेकर नफरत हो गई थी कि वे मुझे साइकिल से स्कूल क्यों भेजते हैं और उनका जवाब होता था कि वे मुझे स्ट्रॉन्ग बनाना चाहते थे।

Published : 
  • 23 May 2017, 1:47 PM IST

Advertisement
Advertisement