थानेदार की बर्बरता: दुकान में की तोड़-फोड़, मालिक को जड़े तमाचे

डीएन संवाददाता

जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो आम आदमी का कानून से विश्वास उठना लाजमी है। ताजा उदाहरण बेकनगंज क्षेत्र का है, जहां थानाध्यक्ष ने बर्बरतापूर्ण तरीके से दुकान का काउंटर गिरा डाला और मालिक व युवक की डंडों से जमकर पिटाई की।



कानपुर: सूबे की सरकार क़ानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने की भले ही लाख कोशिश कर रही हो, लेकिन इसमें भी कोई संदेह नही कि सरकारी कर्मचारी ही इन कोशिशों को पलीता लगा रही है।  जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो आम आदमी का कानून से विश्वास उठना लाजमी है। इसका ताजा उदाहरण बेकनगंज क्षेत्र में देखने को मिला, जहां पुलिस देर रात 2 बजे बर्बरता की सारी हदें पार करते हुए एक दुकान का काउंटर गिरा डाला और दुकान मालिक तमाचे जड़ दिये। दुकान के मालिक का केवल इतना दोष था कि उसकी शॉप देर रात तक खुली थी।

यह भी पढ़ें: फतेहपुर में पत्रकार को सरेराह मारी गोली

थानाध्यक्ष ने दी गालियां, युवक की डंडों से पिटाई

बेकनगंज क्षेत्र में बुधवार देर रात 2 बजे के आसपास बेकनगंज थानाध्यक्ष अजय नारायण ने ही खुद इस बर्बरतापूर्ण घटना को अंजाम दिया। दुकान मालिक की शॉप देर रात तक खुली हुई थी। थानाध्यक्ष अपनी जीप से उतरे और दुकानदार को भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे। दुकानदार ने जब इसका विरोध किया तो थानाध्यक्ष ने उसका काउंटर खुद ही गिरा दिया और तीन चार तमाचे जड़ दिए। थानाध्यक्ष का गुस्सा जब शांत नहीं हुआ तो उन्होंने बर्बरतापूर्ण तरीके से दुकान पर मौजूद युवक की डंडों से जमकर पिटाई कर दी।

यह भी पढ़ें | कानपुर में कपड़ा कमेटी ने GST का कड़ा विरोध कर किया अनोखा प्रदर्शन

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर: दिनदहाड़े 50 वर्षीय व्यक्ति की गोलियों से भूनकर हत्या

सीसीटीवी कैमरे के कैद हुई करतूत

सुबह इस घटना की सूचना इलाके के लोगों तक पहुंची। हालांकि पुलिस के खौफ से हर कोई कुछ भी बोलने से बचता नज़र आया। लेकिन बेकनगंज थानाध्यक्ष की यह करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के कैद हो गयी।

यह भी पढ़ें | UP Police: कानपुर में बच्चे को गोद में लिए युवक पर बर्बर लाठीचार्ज, SHO सस्पेंड, वरुण गांधी ने यूपी पुलिस पर यूं कसा तंज

यह भी पढ़ें: महराजगंज: सिसवा के चंद्रशेखर हत्याकांड में नया मोड़, क्राइम ब्रांच ने कईयों को उठाया

क्या कानून का यही काम है?

शॉप मालिक शाहरुख ने बताया कि रात में दुकान बढ़ाने में काफी देर हो गयी थी और गाड़ियां भी बीच मे खड़ी थीं। इतने में बेकनगंज थानाध्यक्ष अपनी जीप और सिपाहियों को लेकर उतरे और गालियां बकने लगे। विरोध करने पर उन्होंने हमारे भाईयों को मारा-पीटा। पुलिस के खौफ के चलते शाहरुख ने अब तक शिकायत तक दर्ज नही करवाई है। उसका कहना है कि आज हमें मारा है, कल ऐसे ही किसी और को भी परेशान कर सकते हैं। ऐसे में ये सवाल उठता है कि क्या कानून इसी काम के लिए बना है?










संबंधित समाचार