थानेदार की बर्बरता: दुकान में की तोड़-फोड़, मालिक को जड़े तमाचे
जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो आम आदमी का कानून से विश्वास उठना लाजमी है। ताजा उदाहरण बेकनगंज क्षेत्र का है, जहां थानाध्यक्ष ने बर्बरतापूर्ण तरीके से दुकान का काउंटर गिरा डाला और मालिक व युवक की डंडों से जमकर पिटाई की।