Kanpur Violence Case: कानपुर हिंसा मामले में फोरेंसिक टीम ने इकट्ठा किए सबूत

कानपुर के बेकनगंज क्षेत्र में तीन जून को हुयी हिंसा के मामले में साक्ष्य पुख्ता करने के लिये पुलिस की फारेंसिक टीम बुधवार को घटनास्थल पर पहुंची और क्राइम सीन रिक्रियेशन के जरिये छूटे साक्ष्यों को एकत्र किया। पढिये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 8 June 2022, 5:39 PM IST
google-preferred

कानपुर:  उत्तर प्रदेश में कानपुर के बेकनगंज क्षेत्र में तीन जून को हुयी हिंसा के मामले में साक्ष्य पुख्ता करने के लिये पुलिस की फारेंसिक टीम बुधवार को घटनास्थल पर पहुंची और क्राइम सीन रिक्रियेशन के जरिये छूटे साक्ष्यों को एकत्र किया।मामले की जांच कर रहे पुलिस उपायुक्त त्रिपुरारी पांडे ने बताया कि हिंसा के गुनहगारों के खिलाफ पुलिस के पास पुख्ता सबूत हैं। इसके बावजूद हम कोई भी साक्ष्य छोड़ना नहीं चाहते और यही कारण है कि फोरेंसिक टीम ने आज नई सड़क स्थित मौका ए वारदात का मुआयना किया और क्राइन सीन रिक्रियेशन के जरिये छूटे साक्ष्यों को एकत्र किया। इस मामले में सफाई नायक और कर्मचारियों से बातचीत की गयी है। उन्होने कहा कि सबूत के तौर पर बहुत सी चीजे पहले ही थाने में एकत्र है। इसके अलावा जो भी चीजे छूटी हैं, उन्हे एकत्र किरने के लिये फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर आयी है। (वार्ता)

Published : 
  • 8 June 2022, 5:39 PM IST

Related News

No related posts found.