फतेहपुर: बिजली की समस्या से जूझते ग्रामीणों ने अधीक्षण अभियंता को दिया ज्ञापन

यूपी के फतेहपुर में बिजली की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने विद्युतीकरण के सम्बन्ध में अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन दिया है।

Updated : 23 June 2017, 11:58 AM IST
google-preferred

फतेहपुर: सदर तहसील क्षेत्र के उद्धनापुर के ग्रामीण और उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश ने अधीक्षण अभियंता फतेहपुर को विद्युतीकरण के सम्बन्ध में ज्ञापन दिया। बताया जा रहा है कि गांव में लगभग 1200 घर है जहां बिजली की समस्या है जिसकी वज़ह से ग्रामीणों को मूलभूत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिले में विद्युतीकरण की कई योजनाएं आयीं लेकिन इस गांव को उससे वंचित रखा गया। 1 साल से हम लगातार ज्ञापन दे रहें हैं लेकिन हमारी समस्या का कोई समाधान नहीं निकल पा रहा है।

यह भी पढ़ें: फतेहपुर में भ्रष्टाचार का बोलबाला, 200 साल पुराने तालाब का नाम नक्शे से गायब

उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने कहा कि अगर 1 हप्ते के अंदर समस्या का हल नहीं निकला तो हम ग्रामीणों सहित धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।

Published : 
  • 23 June 2017, 11:58 AM IST

Related News

No related posts found.