विराट कोहली ने पेश की मिशाल, जीत लिया सबका दिल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट शनिवार से धर्मशाला में खेला जा रहा है। कप्तान विराट कोहली कंधे की चोट के चलते मैच से बाहर हैं लेकिन विराट खिलाड़ियों के लिए ड्रिंक्स लेकर मैदान पर दौड़ते दिखाई दिए।

Updated : 25 March 2017, 4:10 PM IST
google-preferred

धर्मशाला: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के धर्मशाला में खेले जा रहे आखिरी मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं। धर्मशाला टेस्ट मैच के पहले दिन छठे ओवर में गेंद खराब हो गई थी, तो अंपायर ने गेंद बदलने के लिए इशारा किया। जब तक की दूसरी गेंद आती इस बीच विराट कोहली  खिलाड़ियों के लिए ड्रिंक्स लेकर मैदान पर दौड़ते दिखाई दिए। विराट कोहली मैदान पर आए और सीधे इस मैच के कप्तान अजिंक्य रहाणे के पास गए और उनसे बातचीत करने लगे। शायद कोहली ने रहाणे से बातचीत कर उन्हें बताया होगा कि किस तरह की रणनीति बनाकर कंगारू बल्लेबाज़ों पर लगाम लगानी चाहिए। इस बातचीत में उमेश यादव भी इन दोनों खिलाड़ियों के साथ मौजूद थे। क्योंकि उमेश ही छठे ओवर में गेंदबाज़ी कर रहे थे। इस तरह विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन में ना होते हुए भी मैदान पर खुद ड्रिंक्स लाकर एक मिसाल भी पेश की और शानदार खेल भावना का परिचय दिया।

गौरतलब है कि अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभाल रहे हैं। विराट कोहली के स्थान पर युवा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को शामिल किया गया है। विराट कोहली अनफिट हैं और उनके कंधे का स्ट्रैन अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है। भले ही विराट कोहली आखिरी और निर्णायक मुकाबले में खेल नहीं रहे हैं, लेकिन वो टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ लगातार बातचीत में बने रहकर उनका हौसला अफजाई कर रहे हैं।

Published : 
  • 25 March 2017, 4:10 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement