सबसे तेज 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने अश्विन, डेनिस लिली का तोड़ा रिकॉर्ड

डीएन ब्यूरो

हैदराबाद टेस्ट मैच के चौथे दिन अश्विन ने बांग्लादेशी कप्तान मुश्फिकुर रहीम (127) को आउट करा कर टेस्ट मैचों में सबसे तेज़ 250 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

अश्विन ने तोड़ा 36 साल पुराना रिकॉर्ड (फाइल फोटो)
अश्विन ने तोड़ा 36 साल पुराना रिकॉर्ड (फाइल फोटो)


हैदराबाद: बांग्लादेश के साथ हैदराबाद में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक और मुकाम हासिल कर लिया। अश्विन टेस्ट मैचों में सबसे तेज 250 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

यह भी पढ़ें | इंग्लैंड दूसरे टेस्ट से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, टीम से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी

हैदराबाद टेस्ट मैच के चौथे दिन आर. अश्विन ने शतक जमाकर खेल रहे बांग्लादेशी कप्तान मुश्फिकुर रहीम (127) को साहा के हाथों कैच आउट करा कर टेस्ट मैचों में सबसे तेज़ 250 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम ​कर लिया।

यह भी पढ़ें | इंग्लैंड ने पाकिस्तान को किया क्लीन स्वीप, 3-0 से जीती शृंखला

आर. अश्विन ने यह उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान तेज गेंदबाज डेनिस लिली को पीछे छोड़ते हुए हासिल किया है। डेनिस लिली ने 48 टेस्ट मैचों में 250 विकेट अपने नाम किए थे। जबकि भारतीय दिग्गज स्पिन गेंदबाज़ आर. अश्विन ने लिली से 3 मैच कम यानि 45 टेस्ट मैचों में ही ये कमाल कर दिखाया।










संबंधित समाचार