हिंदी
स्टेडियम में लाइव मैच के दौरान कैमरे ने एक कपल को सबके सामने बेनकाब कर दिया। ऑफिस की लड़की और उसके साथी की हरकतें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाओं की बौछार कर दी।
कैमरे ने एक कपल को सबके सामने बेनकाब कर दिया (फोटो सोर्स- इंटरनेट)
New Delhi: स्टेडियम में लाइव मैच के दौरान कैमरे की नजरें किसी से भी छिप नहीं पातीं। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें एक कपल स्टेडियम में बैठे हुए अचानक सबके सामने बेनकाब हो गया। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @YadavAnviRoyal नाम के अकाउंट से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मैच देखने आए एक आदमी और ऑफिस की लड़की स्टेडियम में बैठकर लाइव मैच का मजा ले रहे थे। लेकिन जैसे ही कैमरा अचानक उनके ऊपर फोकस करता है, उनके चेहरे के भाव बदल जाते हैं।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला कैमरे से नजरें चुराने की कोशिश करती है, जबकि पुरुष स्टेडियम की कुर्सियों के पीछे खुद को छुपाने लगता है। लेकिन कुछ ही सेकेंड में यह सीन स्टेडियम की बड़ी स्क्रीन पर दिखाई देने लगता है। वहां मौजूद लोग इस नजारे को देखकर जोर-जोर से हंसने लगते हैं। कपल के यह चेहरे के भाव, शर्मिंदगी और हल्की घबराहट का मिक्स सोशल मीडिया यूजर्स के लिए मजेदार बन गया।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही लोगों ने इस पर जमकर कमेंट किए। एक यूजर ने लिखा, "लेके घूमो ऑफिस की लड़की।" वहीं दूसरे ने मजाक करते हुए कहा, "अब पछताए क्या होता है जब चिड़िया चुग गई खेत।" कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में कैमरे की भूमिका पर भी हंसी उड़ाई और कहा, "लगता है कैमरा मैन को इसी के पैसे मिलते हैं।"
गए थे मैच देखने और पकड़े गए
बहुत बड़े कंपनी के सीईओ है 😂 pic.twitter.com/p3u7ok80ZY— Anvi Yadav (@YadavAnviRoyal) January 14, 2026
कुछ यूजर्स ने तो इसे सीधे ‘कांड’ के रूप में बताया। एक ने लिखा, “मैच देखने नहीं, कांड करने गए थे।” वहीं एक अन्य ने मजाक में कहा, "अब ये तो फुल स्क्रीन में दिखा दिया स्टेडियम में, अब छिपने से क्या होगा।" वीडियो में कपल के हाथ और चेहरे की हल्की शर्मिंदगी ने इसे और भी ज्यादा वायरल बना दिया।
इस तरह के वीडियो स्टेडियम में अक्सर देखे जाते हैं, जहां कैमरे दर्शकों के बीच बैठे लोगों पर अचानक फोकस कर देते हैं। कभी-कभी लोग इस पर ध्यान नहीं देते, तो कभी वीडियो वायरल होकर पूरे सोशल मीडिया पर धूम मचा देते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, स्टेडियम की बड़ी स्क्रीन और सोशल मीडिया की पहुँच के चलते किसी भी छोटे पल की वीडियो कुछ ही मिनटों में वायरल हो सकती है।
Viral News: फर्जी विज्ञापन के चक्कर में फंसे महाभारत के युधिष्ठिर, साइबर ठगों ने ऐसे बना लिया शिकार
इस वायरल वीडियो ने यह भी दिखा दिया कि स्टेडियम में मैच का मजा लेने आए लोग अक्सर कैमरे की नजरों से बचने की कोशिश करते हैं। हालांकि, इस कपल की शर्मिंदगी ने दर्शकों और सोशल मीडिया यूजर्स के लिए हास्य का पल बना दिया। वीडियो के अंत में देखा जा सकता है कि कपल धीरे-धीरे अपनी सीट पर लौट आता है, जबकि आसपास के लोग हँसी रोक नहीं पा रहे।