हिंदी
सोशल मीडिया पर बाप-बेटी का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की अपने पापा को अपना डेली रुटीन बताती है। बेटी की बातों पर पापा के एक्सप्रेशन लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। वीडियो को अब तक 1.7 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
बेटी की बात सुनते ही पापा ने दिखाया ठेंगा
New Delhi: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है, जहां हर स्क्रोल पर कुछ नया और दिलचस्प देखने को मिल जाता है। कभी इमोशनल वीडियो वायरल होते हैं तो कभी ऐसे मजेदार क्लिप सामने आ जाते हैं, जिन्हें लोग बार-बार देखने पर मजबूर हो जाते हैं। यही वजह है कि कई वीडियो देखते ही देखते लाखों लाइक्स और व्यूज बटोर लेते हैं।
इन दिनों भी ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसने यूजर्स का दिल जीत लिया है। इस वीडियो में बाप-बेटी की केमिस्ट्री इतनी मजेदार है कि लोग इसे बार-बार देख रहे हैं।
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़की कैमरे के सामने अपने पापा से कहती है कि उसे अपना डेली रुटीन एक ब्रांड को भेजना है और इसके लिए पापा से सिर्फ अप्रूवल चाहिए। इसके बाद वह अपने पूरे दिन का रुटीन बताना शुरू करती है।
मासूम डकैत जब चॉकलेट चुराकर भागा… सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो मचा रहा धमाल
जैसे ही लड़की कहती है कि वह रोज सुबह 4-5 बजे उठ जाती है, पीछे बैठे उसके पापा मजेदार अंदाज में ठेंगा दिखाने लगते हैं। यह सीन देखकर वीडियो और भी मजेदार हो जाता है।
इसके बाद लड़की बताती है कि सुबह उठने के बाद वह सूर्य नमस्कार करती है और फिर अपने माता-पिता के पैर छूती है। बेटी की ये बातें सुनते ही पापा की हंसी नहीं रुकती और वह कैमरे के सामने खुलकर रिएक्शन देने लगते हैं।
जब लड़की आगे पूजा करने की बात करती है, तो पापा फिर से जोर-जोर से हंसने लगते हैं। उनका यह रिएक्शन ही वीडियो की सबसे बड़ी खासियत बन गया है, जिसकी वजह से लोग इसे बार-बार देख रहे हैं।
इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम पर content.crafted नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को करीब 1.7 मिलियन लाइक्स मिल चुके हैं। इसके अलावा हजारों यूजर्स ने इस पर कमेंट भी किए हैं।
‘छोटा उस्ताद’ या खतरे की घंटी? सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस, वायरल वीडियो ने उठाए सुरक्षा पर सवाल
वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “क्यूट पापा बेटी।” वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “पूकी पापा।” तीसरे यूजर ने लिखा- “पापा ने पूरी फील्डिंग सेट कर दी।” वहीं एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा, “अंकल सदमे में हैं।”
यह वीडियो सिर्फ मजेदार ही नहीं, बल्कि बाप-बेटी की प्यारी बॉन्डिंग भी दिखाता है। यही वजह है कि यह वीडियो लोगों को इतना पसंद आ रहा है और तेजी से वायरल हो रहा है।