Video: पीएम मोदी-सीएम योगी पर टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार, देखिए पुलिस ने कैसे किया खुलासा

मुजफ्फरनगर में सोशल मीडिया पर पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का वीडियो वायरल हुआ। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 28 January 2026, 7:31 PM IST

Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जा रही है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें एक युवक देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करता नजर आया। वीडियो सामने आने के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, वीडियो की प्रारंभिक जांच में टिप्पणी आपत्तिजनक और कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाली पाई गई, जिसके बाद आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया गया।

Location : 
  • Muzaffarnagar

Published : 
  • 28 January 2026, 7:31 PM IST