

SSC की भर्ती प्रक्रियाओं में अनियमितताओं और लंबित नियुक्तियों के विरोध में छात्रों और शिक्षकों ने दिल्ली स्थित SSC मुख्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया।
New Delhi: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की भर्ती प्रक्रिया में लगातार हो रही देरी और अनियमितताओं को लेकर देशभर के छात्र और शिक्षक गुरुवार को दिल्ली स्थित SSC मुख्यालय के बाहर सड़क पर उतर आए। "लोकतंत्र में हक मांगना गुनाह क्यों?" जैसे सवालों और नारों के साथ प्रदर्शनकारियों ने सरकार से अपनी आवाज़ बुलंद की। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना था कि SSC द्वारा विभिन्न परीक्षाएं तो समय पर आयोजित की जाती हैं, लेकिन परिणामों में देरी, जॉइनिंग लेटर न मिलना और चयन प्रक्रिया की पारदर्शिता को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
शिक्षकों ने भी इस मुद्दे पर छात्रों का साथ देते हुए कहा कि सरकार बार-बार आश्वासन देती है, लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और ही है। प्रदर्शनकारी "रोज़गार दो, जवाब दो" जैसे नारों के साथ SSC मुख्यालय के बाहर बैठ गए। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने प्रदर्शन को अवैध करार देते हुए कई छात्रों और शिक्षकों को हिरासत में लिया। इसके बाद प्रदर्शन स्थल पर हल्का तनाव का माहौल बन गया, जिसे काबू में लाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।