हिंदी
सोनभद्र के अरिहंत होटल में शादी के दौरान हुए चोरी कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। 75 हजार रुपये और मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए हैं, हालांकि मुख्य आरोपी अभी फरार है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय मुखिया की मदद से अहम सुराग मिले हैं।
Sonbhadra: पुलिस ने रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के अरिहंत होटल में 22 नवंबर की रात हुई चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने होटल में जयमाल के दौरान परिवार का बैग उड़ा ले गए अज्ञात चोरों की तलाश में 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, जिसके आधार पर अहम सुराग मिले। चोरी हुए लगभग 75,000 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन को पुलिस ने बरामद कर लिया है।
यह घटना उस समय हुई जब लखनऊ से शादी समारोह में शामिल होने आए एक परिवार का बैग अचानक गायब हो गया। बैग में कैश, मोबाइल के अलावा गहने भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि जयमाल के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर एक अज्ञात व्यक्ति बैग लेकर फरार हो गया। होटल के कई कैमरे खराब होने के कारण शुरुआत में पुलिस को पहचान करने में मुश्किलें आईं, लेकिन आसपास के अन्य कैमरों और रास्तों की फुटेज से टीम को दिशा मिली।
जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि चोरी की इस घटना में मध्य प्रदेश का एक सक्रिय गिरोह शामिल है, जो विभिन्न शादी समारोहों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम देता रहा है। पुलिस टीम ने स्थानीय मुखिया की मदद से चोरी का सामान आरोपी के घर से बरामद कर लिया है। हालांकि मुख्य आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और उसकी तलाश जारी है।
सीओ सिटी रणधीर मिश्रा ने बताया कि पुलिस लगातार दबिश दे रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि चोरी की वारदात को बहुत ही योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया था, लेकिन पुलिस द्वारा जुटाए गए तकनीकी और स्थानीय इनपुट के आधार पर केस का बड़ा हिस्सा सुलझा लिया गया है।