

गोरखपुर के ITM कॉलेज में बीफार्मा छात्राओं ने एसी कक्षाओं की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन पर वादा खिलाफी, धमकी और परीक्षा में नंबर घटाने जैसे गंभीर आरोप लगाए।
Gorakhpur: सहजनवां क्षेत्र स्थित आईटीएम गीडा परिसर हंगामे की चपेट में आ गया। यहां बीफार्मा की छात्रों ने वातानुकूलित कक्षाओं (AC क्लास) की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन ने दाखिले के समय एसी कक्षा में पढ़ाई का वादा कर 1.50 लाख रुपये फीस वसूली, लेकिन अब उन्हें नॉन-एसी कक्षाओं में पढ़ाया जा रहा है।
प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि जब उन्होंने आवाज उठाई तो एचओडी और डीन ने उनके साथ सौतेला व्यवहार किया और फेल करने की धमकी दी। छात्राओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि उन्हें जानबूझकर इंटरनल परीक्षा में कम नंबर दिए जा रहे हैं ताकि वे चुप रहें। इस दौरान छात्र बैनर लेकर परिसर में जुटे और प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। हंगामे की सूचना पाकर कॉलेज डायरेक्टर डॉ. एन.के. सिंह ने सफाई दी कि एसी कक्षाओं की मरम्मत चल रही है और जल्द ही सुविधा बहाल की जाएगी।