Video: सोनभद्र में सड़क सुरक्षा को लेकर प्रदर्शन, हादसों के बाद भी प्रशासन मौन!

स्थानीय ग्रामीणों ने समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार यादव के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया। मामले की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 19 June 2025, 9:07 PM IST
google-preferred

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में सिंदुरिया-भरहरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं से परेशान स्थानीय ग्रामीणों ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव (युवजन सभा) प्रदीप कुमार यादव के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों की मांग थी कि सड़क पर स्कूल और मंदिर के आसपास स्पीड ब्रेकर बनाया जाए ताकि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार से दौड़ते वाहन अब तक कई लोगों की जान ले चुके हैं। खासकर सड़क पार करते समय छात्र, बुजुर्ग और राहगीर अक्सर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं।

ग्रामीणों ने कहा कि इतने हादसों के बावजूद प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है, जिससे लोगों में आक्रोश है। प्रदर्शन के बाद सपा नेता प्रदीप यादव ने ओबरा तहसील पहुंचकर उप जिलाधिकारी विवेक सिंह को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की कि प्राथमिक विद्यालय और मंदिर के पास जल्द से जल्द स्पीड ब्रेकर बनवाया जाए। प्रदीप यादव ने कहा कि यह मार्ग महलपुर गोठानी से होते हुए मध्य प्रदेश की ओर जाता है और क्षेत्र में कई विद्यालय स्थित हैं, लेकिन किसी भी स्कूल के पास ब्रेकर नहीं है। यह स्थिति स्कूली बच्चों और स्थानीय नागरिकों के लिए बेहद खतरनाक है।विशेषकर बच्चों, महिलाओं और वृद्धजनों के लिए सड़क पार करना जोखिम भरा बन गया है।

Location : 

Published :