

चंदौली के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के बथवार गांव में घरेलू विवाद के चलते एक पति ने फावड़े से पत्नी की हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया, और क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
Chandauli: जिले के सकलडीहा कोतवाली अंतर्गत बथवार गांव में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। मामूली घरेलू विवाद ने देखते ही देखते भयावह रूप ले लिया, जब एक पति ने आपा खोते हुए अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के लिए उसने घर में रखे फावड़े का इस्तेमाल किया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी (सीओ) स्नेहा तिवारी और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।