हिंदी
महराजगंज में तन्मय मोदी से जुड़ी शुभम हीरो मोटर साइकिल एजेंसी पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी तीसरे दिन भी जारी है। 50 घंटे से अधिक समय से चल रही इस कार्रवाई में दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं।
Maharajganj: महराजगंज जनपद में गोरखपुर के चर्चित कारोबारी तन्मय मोदी से जुड़ी शुभम हीरो मोटर साइकिल एजेंसी पर इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई लगातार तीसरे दिन भी जारी रही। गुरुवार को यह छापेमारी 50 घंटे से अधिक समय पार कर चुकी है। लंबे समय से चल रही इस कार्रवाई ने जिले के व्यापारिक जगत में खलबली मचा दी है और दहशत का माहौल बना हुआ है।
सूत्रों के अनुसार इनकम टैक्स विभाग की यह कार्रवाई केवल महराजगंज तक सीमित नहीं है, बल्कि तन्मय मोदी से जुड़े पूर्वांचल के करीब 36 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है। इन ठिकानों में मोटर साइकिल एजेंसी के अलावा राइस मिल, शराब निर्माण इकाइयां और चार पहिया वाहन शोरूम भी शामिल बताए जा रहे हैं। विभाग को बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताओं और कर चोरी की आशंका है।
छापेमारी के चलते महराजगंज स्थित शुभम हीरो एजेंसी को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। कर्मचारियों को अस्थायी रूप से छुट्टी दे दी गई है, जबकि एजेंसी के कंप्यूटर, मोबाइल फोन, बिल-बाउचर और लेन-देन से जुड़े दस्तावेज कब्जे में लेकर उनकी गहन जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई की निगरानी दिल्ली से आए वरिष्ठ इनकम टैक्स अधिकारी कर रहे हैं।