

15 अगस्त से पहले चंदौली स्थित डीडीयू जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई। RPF और GRP की टीमों ने स्टेशन परिसर में डॉग स्क्वाड के साथ मिलकर गहन जांच अभियान चलाया।
Chandauli: स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के मौके पर पूरे देश में जहां सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं, वहीं उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले स्थित दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और जीआरपी की संयुक्त टीमों ने एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया। देश के प्रमुख रेल रूटों में शामिल हावड़ा-दिल्ली लाइन पर स्थित यह जंक्शन रणनीतिक दृष्टि से बेहद अहम है। ऐसे में संभावित खतरे को देखते हुए रेलवे प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया।
इस विशेष चेकिंग अभियान में स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय, पार्सल हाउस, रिजर्वेशन एरिया, फुटओवर ब्रिज और ट्रेनों में गहनता से जांच की गई। इस दौरान डॉग स्क्वाड की मदद से संदिग्ध वस्तुओं और विस्फोटकों की तलाश की गई। सुरक्षा बलों ने स्टेशन के अंदर और बाहर प्रत्येक कोने को खंगाला। यात्रियों की सुरक्षा और असामाजिक तत्वों से निपटने के उद्देश्य से यह तलाशी अभियान चलाया गया।