

सिकरीगंज में स्कूल जा रही 16 वर्षीय चांदनी यादव को पानी के टैंकर ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद ग्रामीण भड़के और खजनी-सिकरीगंज मार्ग पर घंटों सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
Gorakhpur: गोरखपुर के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के बरला गांव में बुधवार की सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। 16 वर्षीय छात्रा चांदनी यादव जो राष्ट्रीय पब्लिक स्कूल कुईं बाजार जा रही थी, उसे पीछे से आ रहे तेज रफ्तार पानी के टैंकर ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल चांदनी को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
चांदनी मेधावी छात्रा थी और डॉक्टर बनने का सपना देखती थी। इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया। गुस्साए ग्रामीणों ने खजनी-सिकरीगंज मार्ग को घंटों जाम कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टैंकर को कब्जे में लिया और चालक की तलाश शुरू की। थानाध्यक्ष और सीओ ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की। चांदनी के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से टैंकर चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग की है।