

बताया जा रहा है कि मकान इसरार नामक व्यक्ति का है, जिसने अपने मकान की छत पर पुराने पटाखे धूप में सुखाए थे। रविवार दोपहर में इन पटाखों में अचानक विस्फोट हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि मकान का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
दिवाली के लिए तैयार पटाखों में धमाका
Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत इस्लामनगर मोहल्ले में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक मकान की छत पर जोरदार धमाका हो गया। धमाके की आवाज़ इतनी तेज़ थी कि आसपास के इलाकों में भी दहशत फैल गई और देखते ही देखते इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस धमाके की तस्वीरें और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें धमाके के बाद छत से उठता काले धुएं का गुबार साफ देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि मकान इसरार नामक व्यक्ति का है, जिसने अपने मकान की छत पर पुराने पटाखे धूप में सुखाए थे। रविवार दोपहर में इन पटाखों में अचानक विस्फोट हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि मकान का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में इसरार की पत्नी 30 वर्षीय अर्शी गंभीर रूप से झुलस गई।