हिंदी
बढ़ौली पेट्रोल पंप पर खड़ी बस बिना ड्राइवर के अचानक चल पड़ी और कार से टकरा गई। हादसे की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो चुकी हैं, लेकिन कारण अब भी साफ नहीं। लोगों के बीच इस घटना को लेकर रहस्य और अफवाहों का दौर जारी है।
Sonbhdra: रॉबर्ट्सगंज के बढ़ौली चौराहे पर बुधवार रात एक रहस्यमयी हादसे ने सभी को चौंका दिया। पेट्रोल पंप पर खड़ी एक बस, बिना ड्राइवर और बिना किसी स्टार्टिंग प्रक्रिया के, अचानक चल पड़ी और सामने खड़ी एक कार से टकरा गई। इस घटना में किसी को चोट नहीं आई, लेकिन कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
चश्मदीदों और सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, बस में उस समय कोई मौजूद नहीं था। बस स्टाफ का मानना है कि यह एक तकनीकी खामी के कारण हुआ, संभवतः ढलान पर बस के लुढ़कने से यह हादसा हुआ। हालांकि, बस का अपने आप स्टार्ट होकर चलना और फिर खुद-ब-खुद बंद हो जाना अब भी रहस्य बना हुआ है।
इस अजीब घटना को लेकर स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं- कोई इसे अदृश्य शक्ति का असर मान रहा है तो कोई सिर्फ तकनीकी खराबी।