

गोरखपुर के दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव न कराए जाने के विरोध में छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों छात्रों ने शहर भर में पदयात्रा निकालकर “चुनाव कराओ, लोकतंत्र बचाओ” जैसे नारे लगाए। हरिओम नगर में छात्रों ने सड़क पर बैठकर नारेबाजी की।
Gorakhpur: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव न होने से नाराज़ छात्रों ने सोमवार को विश्वविद्यालय परिसर से शहर तक जोरदार पदयात्रा निकाली। “चुनाव कराओ, लोकतंत्र बचाओ” जैसे नारों से गूंजते इस प्रदर्शन ने प्रशासन के खिलाफ गुस्से को खुलकर सामने ला दिया। पदयात्रा विश्वविद्यालय गेट से शुरू होकर गोलघर, टाउनहॉल और शास्त्री चौक तक पहुंची। छात्रों के हाथों में तख्तियां थीं, “लोकतंत्र की हत्या बंद करो” और “छात्रसंघ चुनाव जरूरी है” जैसे संदेशों के साथ। हरिओम नगर में छात्रों ने सड़क पर बैठकर प्रदर्शन किया, जिससे यातायात कुछ देर बाधित हुआ।
इस दौरान एक दिव्यांग छात्र की भागीदारी ने सभी को भावुक कर दिया। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखी, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई। छात्र नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द चुनाव की घोषणा नहीं हुई तो यह आंदोलन और तेज होगा। अब गोरखपुर की जनता की निगाहें विश्वविद्यालय प्रशासन के अगले फैसले पर टिकी हैं।