गोरखपुर: चुनाव न होने पर भड़के छात्र नेता, गोरखपुर विश्वविद्यालय से निकाली जोरदार पदयात्रा
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव न कराए जाने से नाराज छात्र नेताओं ने सोमवार को परिसर से शहर के प्रमुख चौराहों तक जोरदार पदयात्रा निकालकर प्रशासन के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया। यह पदयात्रा विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से शुरू हुई और विभिन्न मार्गों से होते हुए गोलघर, टाउनहॉल और शास्त्री चौक तक पहुंची।