गोरखपुर विश्वविद्यालय में फ्यूजन म्यूजिक और भजन संध्या का अद्भुत संगम, सुरों से गूंजा परिसर
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के पुस्तक महोत्सव के दूसरे दिन “तरंग” सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित फ्यूजन म्यूजिक एवं भजन संध्या में संगीत, भक्ति और भावनाओं का अनूठा संगम देखने को मिला। शास्त्रीय, लोक और आधुनिक संगीत के मेल ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।