हिंदी
लक्ष्मी नगर हुए ट्रिपल मर्डर की वारदात ने सभी को हिला कर रख दिया कैसे एक 25 साल लड़का अपनी मां, बहन और भाई को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। देखिये मौके से डाइनामाइट न्यूज़ संंवाददाता रोहित गोयल की ग्राउंड रिपोर्ट।
New Delhi: दिल्ली के लक्ष्मी नगर हुए ट्रिपल मर्डर की वारदात ने सभी को हिला कर रख दिया कैसे एक 25 साल लड़का अपनी मां, बहन और भाई को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। देखिये मौके से डाइनामाइट न्यूज़ संंवाददाता रोहित गोयल की ग्राउंड रिपोर्ट
डीसीपी (ईस्ट) अभिषेक धानिया के मुताबिक, यशवीर परिवार के साथ मंगल बाजार स्थित सुभाष चौक की गली नंबर-7 में किराए के मकान में रहता है। फैमिली में मां कविता के अलावा छोटी बहन मेघना और छोटा भाई मुकुल थे। यशवीर पेशे से कैब ड्राइवर है। पिता ट्रक चलाते हैं, जो कई दिनों तक काम के सिलसिले में बाहर रहते हैं।
इसके बाद फ्लैट की कुंडी लगाई और सीधा थाने पहुंच गया। यशवीर नशे का आदी है और जुआ भी खेलता है। इस पर काफी कर्ज चढ़ गया था, जिस कारण वह काफी परेशान था। पुलिस आरोपी की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) भी खंगाल रही है।
Delhi में सनसनीखेज वारदात | आर्थिक तंगी में युवक ने मां-बहन-भाई की हत्या का किया दावा#delhicrime #laxminagar #breakingnews #familymurder #dynamitenews pic.twitter.com/1YI0eyebY0
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) January 5, 2026
पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉच्र्युरी में भेज दिया है। जिले की क्राइम टीम और फरेंसिक साइंस लैब (FSL) ने मौके पर आकर सैपल उठाए। पुलिस अफसरो का कहना है कि यशवीर के बयान और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का मिलान होने के बाद ही साफ हो पाएगा कि वह जो कह रहा है, वह सही है या गलत। फिलहाल सभी एंगल से जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज भी खंगाली जा रही है। पुलिस के घटनास्थन पर आने के बाद आस पड़ोस के लोगो को ट्रिपल मर्डर का पता चला।
पुलिस ने बताया सोमवार करीब 5 बजे एक घटना की जानकारी मिली, जिसमें यशवीर सिंह नाम का एक 25 साल का आदमी, जो मंगल बाजार इलाके का रहने वाला है, लक्ष्मी नगर पुलिस स्टेशन आया और पुलिस को बताया कि आर्थिक दिक्कतों के कारण उसने कथित तौर पर अपने परिवार वालों की हत्या कर दी है। उसने बताया कि मरने वालों में उसकी मां कविता (46 साल), बहन मेघना (24 साल) और भाई मुकुल (14 साल) हैं। जांच करने पर मां, बहन और भाई के शव घर के अंदर मिले। आगे की जांच जारी है।