

दबंग भू-माफिया एक पीड़ित को सरेआम पीटते रहे और पुलिस मौके पर मौजूद होते हुए भी तमाशबीन बनी रही। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मैनपुरी से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जहाँ दबंग भू-माफिया एक पीड़ित को सरेआम पीटते रहे और पुलिस मौके पर मौजूद होते हुए भी तमाशबीन बनी रही। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। GT रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दबंग भू-माफिया बुलडोजर लेकर एक जमीन पर बनी दीवार गिराने पहुंचे। जब एक स्थानीय युवक अनुपम उर्फ विनय ने विरोध किया, तो उस पर लाठियों से हमला कर दिया गया। सबसे हैरानी की बात ये रही कि पुलिस मौके पर मौजूद थी… लेकिन न तो हमलावरों को रोका गया और न ही पीड़ित को बचाया गया। वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी पीछे हटते दिखे- बिल्कुल तमाशबीन की तरह। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।