

हरदोई का यह मामला आपको अंदर तक झकझोर के रख देगा। जानने के लिए देखें ये वीडियो
हरदोईः उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसे सुन सभी के होश उड़ गए। बता दें कि हरदोई जनपद के हरियावां थाना क्षेत्र की ग्राम सभा शाहपुर बिनौरा के मजरा देवरिया प्रसिद्ध नगर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक पति ने अपनी पत्नी की नाक काट दी।
मिली जानकारी के मुताबिक पति ने अपनी पत्नी को फोन पर उसके प्रेमी से बात करते हुए देख लिया था। जिसके बाद नाराज पति ने न केवल पत्नी से विवाद किया बल्कि झगड़े के दौरान उसने अपनी पत्नी की नाक भी काट ली। बता दें कि घटना बुधवार देर शाम की है जब देवरिया प्रसिद्ध नगर निवासी रामखिलावन पुत्र रामपाल ने अपनी पत्नी पूजा को गांव के ही एक युवक से फोन पर बातचीत करते हुए देख लिया। जिसके बाद पति पत्नी के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो धीरे-धीरे मारपीट में बदल गई। बात इतनी बढ़ गई कि रामखिलावन ने पत्नी की नाक अपने दांतों से काट डाली।