

हरदोई जनपद में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने छह दिन की बच्ची को अस्पताल से चोरी कर लिया। यहां देखें पूरी घटना
हरदोईः हरदोई जनपद में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है, जहां उन्होंने जिला महिला अस्पताल से चोरी किए गए 6 दिन के बच्चे को पुलिस ने कुछ ही घंटों में सकुशल बरामद कर लिया है। साथ ही बच्चे को चुराने वाली महिला को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
महिला से पुलिस पूछताछ कर रही है कि आखिर उसने बच्चे को किस उद्देश्य से चोरी किया। क्या महिला बच्चे को बेचना चाहती थी या फिर उसे अन्य किसी उद्देश्य से चोरी किया गया था और इस चोरी में और कौन कौन शामिल था या किसके कहने पर बच्चा चोरी की घटना को महिला ने अंजाम दिया था। इन सभी पहलुओं पर पुलिस छानबीन कर रही है। बता दें कि हरदोई के जिला महिला अस्पताल से आज सुबह 3 बजे चोरी किए गए बच्चे की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हुई थी। इस दौरान पुलिस ने कुछ ही घंटे में चोरी किए गए बच्चे को बरामद कर लिया है और चोरी करने वाली महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है।