हिंदी
उत्तर प्रदेश के एटा जिले में शनिवार देर रात बड़ा हादसा हुआ, जब पटना से गुड़गांव जा रहा एक कंटेनर मलावन थाना क्षेत्र के कगरोल गांव के पास अचानक आग की चपेट में आ गया। शॉर्ट सर्किट से लगी आग इतनी तेज थी कि पूरा कंटेनर जलकर राख हो गया। चालक झुलस गया।
Etah: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा उस समय हो गया जब एक चलता कंटेनर अचानक आग की लपटों में घिर गया। यह कंटेनर पटना से गुड़गांव की ओर जा रहा था। जैसे ही वाहन मलावन थाना क्षेत्र के कगरोल गांव के पास पहुंचा, उसके नीचे से धुआं उठने लगा और कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप ले लिया।
आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में पूरे कंटेनर को अपनी चपेट में ले लिया। चालक ने किसी तरह वाहन से बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन वह गंभीर रूप से झुलस गया। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। थोड़ी ही देर में मलावन पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस का कहना है कि शॉर्ट सर्किट आग लगने की मुख्य वजह हो सकती है। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों के अनुसार, आग की लपटें करीब 20 फीट ऊंची उठ रही थीं। फिलहाल घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।