हिंदी
एटा के अलीगंज क्षेत्र में डायल-112 पुलिस टीम पर पथराव किया गया, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हुए। 112 वाहन क्षतिग्रस्त हुआ और इलाके में तनाव फैल गया। भारी पुलिस फोर्स तैनात है और हमलावरों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है।
Etah: एटा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। नगला चमन में दो पक्षों की मारपीट की सूचना पर पहुंची डायल-112 पुलिस टीम पर अचानक पथराव कर दिया गया। हादसे में 112 वाहन संख्या 5586 के शीशे टूट गए और चालक एचजी प्रेमपाल को गंभीर चोट आई। एक अन्य पुलिसकर्मी पंकज भी घायल हुआ है।
घटना के बाद इलाके में भगदड़ मच गई और हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी अलीगंज नितीश गर्ग भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पूरे क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन चल रहा है। पुलिस प्रशासन में घटना को लेकर हड़कंप मचा है और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।