हिंदी
देहरादून के डोईवाला में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने उत्पीड़न और कम मानदेय के विरोध में तहसील कार्यालय का घेराव किया। प्रदेश अध्यक्ष सुशीला खत्री के नेतृत्व में कार्यकत्रियों ने चेतावनी दी कि मांगे न माने जाने पर 30 अक्टूबर को सचिवालय का घेराव किया जाएगा।
Dehradun: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में सोमवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अपने उत्पीड़न और कम मानदेय को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकत्रियों ने डोईवाला तहसील कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी करते हुए सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया। उनका कहना था कि वर्षों से वे न्यूनतम वेतन और सामाजिक सुरक्षा से वंचित हैं, बावजूद इसके सरकार उनकी आवाज़ को अनसुना कर रही है।
संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुशीला खत्री के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने मांग की कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय बढ़ाया जाए और उन्हें श्रम कानूनों के तहत सुविधाएं दी जाएं।
देहरादून में 350 साल पुराना रहस्य खुला: लेखक गांव में भगवान नरसिंह की अनोखी प्राण प्रतिष्ठा
सुशीला खत्री ने कहा, “जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जातीं, तब तक हमारा कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। हम किसी भी विभागीय या गैर-विभागीय कार्य में सहयोग नहीं करेंगी।” उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो राज्यभर की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां 30 अक्टूबर को सचिवालय का घेराव करेंगी। देखिए पूरा वीडियो