Sonbhadra News: सदी बदली, सोच नहीं! आज भी अंधविश्वास का कहर, मासूम बेटी की हिम्मत बनी मां की ढाल
21वीं सदी के इस वैज्ञानिक युग में जब दुनिया चांद और मंगल की बात कर रही है, तब भी भारत के कुछ हिस्सों में अंधविश्वास और भूत-प्रेत जैसी कुप्रथाएं लोगों की सोच पर हावी हैं।