हिंदी
बिहार चुनाव से पहले आरपीएफ और जीआरपी को मिली बड़ी सफलता। चंदौली के डीडीयू जंक्शन पर चेकिंग के दौरान एक युवक से 16 लाख रुपये कैश बरामद हुआ। युवक वाराणसी से आरा जा रहा था, लेकिन कैश के कोई दस्तावेज नहीं मिले- आयकर विभाग को सौंपी गई जांच।
Chandauli: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए डीडीयू जंक्शन पर एक युवक को 16 लाख रुपये नकद के साथ पकड़ा है। यह युवक वाराणसी से कैश लेकर बिहार के आरा जा रहा था। चेकिंग के दौरान जब उससे नकदी के बारे में पूछा गया, तो वह कोई दस्तावेज़ या संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। फिलहाल आरपीएफ ने बरामद कैश को जब्त कर लिया है और मामले की सूचना वाराणसी के आयकर विभाग को दी गई है।
सूत्रों के अनुसार, बिहार चुनावों को देखते हुए रेलवे पुलिस और आरपीएफ की टीमें अलर्ट मोड पर हैं। इसी क्रम में मंगलवार देर रात डीडीयू जंक्शन पर फुट ओवरब्रिज पर यात्रियों की रूटीन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक को रोका गया जो भारी भरकम बैग लेकर प्लेटफॉर्म की ओर जा रहा था। तलाशी लेने पर बैग में 16 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई।
बिहार चुनाव से पहले चेकिंग में बड़ा खुलासा, 16 लाख रुपये कैश के साथ पकड़ा गया युवक; पढ़ें पूरा मामला
जब आरपीएफ जवानों ने युवक से नकदी के बारे में पूछताछ की तो वह घबरा गया और कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दे पाया। उसने बताया कि वह यह पैसा वाराणसी से लेकर आरा (बिहार) जा रहा है, लेकिन पैसे के स्रोत या किसी प्रमाण पत्र के बारे में कोई दस्तावेज़ नहीं दिखा सका। आरपीएफ ने तत्काल युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।