हिंदी
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान कल 6 नवंबर को होगा। 18 जिलों की 121 सीटों पर 3.75 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। आपको बता दें कि आयोग ने सुरक्षा और सुविधाओं की पूरी तैयारी कर ली है।
बिहार चुनाव का पहला चरण कल
Patna: बिहार में लोकतंत्र का महापर्व शुरू होने जा रहा है। पहले चरण का मतदान मंगलवार, 6 नवंबर को होगा। राज्य के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। निर्वाचन आयोग ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है, वहीं सुरक्षा बलों की तैनाती मतदान केंद्रों पर की जा चुकी है।
निर्वाचन आयोग के अनुसार, कुल 45,341 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। हालांकि, छह विधानसभा क्षेत्रों के 2,135 मतदान केंद्रों पर मतदान का समय शाम 5 बजे तक ही रहेगा। बाकी केंद्रों पर शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। सोमवार सुबह से ही मतदान कर्मियों को ईवीएम, वीवीपैट और अन्य सामग्री वितरण का कार्य शुरू हो गया था। सभी मतदान दलों को आज शाम तक मतदान केंद्रों पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।
पवन सिंह बनाम खेसारी लाल: बिहार चुनाव से पहले तेज हुई जुबानी जंग, बयानबाजी ने मचाया बवाल
निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, सुबह 5 बजे बूथ-लेवल एजेंटों की मौजूदगी में मॉक पोल किया जाएगा। यह परीक्षण सुनिश्चित करेगा कि मशीनें सही ढंग से काम कर रही हैं। दो घंटे बाद, यानी सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा और मतदाता अपने प्रतिनिधि चुनने के लिए कतार में लगेंगे।
बिहार चुनाव
पहले चरण में 18 जिलों में 121 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। ये जिले मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर हैं। इन सीटों के लिए कुल 2,496 नामांकन दाखिल हुए थे, जिनमें से 1,939 वैध पाए गए। नाम वापसी के बाद 1,314 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 1,192 पुरुष और 122 महिलाएं शामिल हैं।
पहले चरण में कुल 3,75,13,302 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 1,98,35,325 पुरुष मतदाता, 1,76,77,219 महिला मतदाता और 758 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा, 1,00,904 सर्विस वोटर (फौजी या सरकारी सेवा में बाहर तैनात कर्मचारी) भी इस चरण में मतदान करेंगे।
निर्वाचन आयोग ने इस बार दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सुविधाएं सुनिश्चित की हैं। 3,22,077 दिव्यांग मतदाता और 5,31,423 वरिष्ठ नागरिक मतदाता (जिनमें 80 वर्ष से अधिक उम्र के 5,24,687 और 100 वर्ष से अधिक उम्र के 6,736 मतदाता शामिल हैं)। इन मतदाताओं के लिए रैंप, व्हीलचेयर और आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं मतदान केंद्रों पर उपलब्ध कराई गई हैं।
लोकतंत्र के इस उत्सव में 7,37,765 मतदाता ऐसे हैं जो पहली बार वोट डालेंगे। इनमें से अधिकांश की उम्र 18 से 19 वर्ष के बीच है। युवा मतदाताओं में 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के 1,96,27,330 मतदाता शामिल हैं, जो इस चुनाव के परिणामों को निर्णायक रूप से प्रभावित कर सकते हैं।