बदायूं में खेत की मेड़ को लेकर युवक की गोली मारकर हत्या, जांच करने से पहले दो जिलों की पुलिस आमने-सामने

बदायूं के उसावां थाना क्षेत्र में बुधवार शाम खेत की मेड़ को लेकर हुए विवाद में 30 वर्षीय युवक अरवेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव पुलिस को नहीं सौंपा। घटना स्थल दो जिलों की सीमा पर होने से पुलिस की कार्रवाई पेचीदा हो गई है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 5 November 2025, 8:20 PM IST
google-preferred

Budaun: जिले के उसावां थाना क्षेत्र में बुधवार शाम जमीन की मेड़ को लेकर हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया। मामूली कहासुनी के बाद एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। मृतक की पहचान अरवेश (30) पुत्र सिपट्टर निवासी उसावां थाना क्षेत्र के रूप में हुई है। वह बुधवार शाम अपने खेत पर काम कर रहा था, तभी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।

कैसे दिया वारदात को अंजाम

बताया जा रहा है कि अरवेश का खेत बदायूं जिले के उसावां थाना क्षेत्र और पड़ोसी शाहजहांपुर जिले के परौर थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित है। बताया जा रहा है कि खेत की मेड़ को लेकर अरवेश का अपने पड़ोसी खेत मालिक से लंबे समय से विवाद चल रहा था। बुधवार को दोनों के बीच एक बार फिर कहासुनी शुरू हुई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों का कहना है कि विवाद इतना बढ़ गया कि गाली-गलौज होने लगी। इसी बीच आरोपित पड़ोसी ने अपने घर से तमंचा मंगवाया और अरवेश को गोली मार दी। गोली लगते ही अरवेश जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बुलंदशहर के कार्तिक मेला में हादसा: झूला टूटने से 7 साल की बच्ची की मौत, पुलिस ने जांच की शुरू

पुलिस पर लगा गंभीर आरोप

घटना की सूचना मिलते ही उसावां थानाध्यक्ष वीरपाल सिंह तोमर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और हालात पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन इस बीच परिजनों ने आक्रोश में शव को उठाकर दूसरे खेत में रख दिया। परिजनों का कहना था कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होगी, वे शव को पुलिस को नहीं सौंपेंगे। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई में देरी का आरोप लगाया और न्याय की मांग की।

पुलिस के क्षेत्र में विवाद

इस बीच पुलिस के सामने एक और पेचीदगी उत्पन्न हो गई। मृतक का खेत दोनों जिलों बदायूं और शाहजहांपुर की सीमा पर आता है। ऐसे में यह तय करने को लेकर असमंजस बना हुआ है कि शव का पोस्टमार्टम कौन सी पुलिस कराएगी। फिलहाल दोनों थानों की पुलिस आपसी समन्वय कर रही है ताकि कार्रवाई आगे बढ़ाई जा सके।

गोरखपुर कोर्ट का बड़ा फैसला: नाबालिग की इज्जत लूटने वाले को सुनाई ऐसी सजा, जज साहब के सामने फूट-फूटकर रोने लगा आरोपी

पुलिस का बयान

थानाध्यक्ष वीरपाल सिंह तोमर ने बताया कि मृतक के परिजनों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सके। उन्होंने कहा कि आरोपी की पहचान हो चुकी है और उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनज़र अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है। ग्रामीणों में हत्या की इस वारदात को लेकर आक्रोश है और कई लोगों ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। परिजनों का कहना है कि अगर आरोपी को जल्द नहीं पकड़ा गया तो वे आंदोलन करेंगे।

Location : 
  • Budaun

Published : 
  • 5 November 2025, 8:20 PM IST

Advertisement
Advertisement