

क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार सिंह स्वयं कोतवाली पहुंचे और धरना दे रहे लोगों से संवाद किया। उन्होंने बताया कि यूनियन नेताओं की शिकायत पर कोतवाली परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जाएगी।
Mainpuri: मैनपुरी जिले में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी उस समय कोतवाली में धरने पर बैठ गए जब जिला अध्यक्ष दीपक ठाकुर ने कोतवाली में तैनात एक मुंशी पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया। यह विवाद पुलिस द्वारा कुछ लोगों को हिरासत में लेने और उसके बाद जानकारी मांगने के दौरान हुआ। मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार सिंह स्वयं कोतवाली पहुंचे और धरना दे रहे लोगों से संवाद किया। उन्होंने बताया कि यूनियन नेताओं की शिकायत पर कोतवाली परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जाएगी। अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो संबंधित मुंशी पर आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। यह घटना एक बार फिर पुलिस और आम जनता के बीच बढ़ते तनाव और अविश्वास को उजागर करती है।