बुलंदशहर में राकेश टिकैत की सेना का प्रदर्शन, डीएम के सामने उठा सैकड़ों किसानों का मुद्दा
बुलंदशहर में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कार्यकर्ताओं ने गन्ना भुगतान में देरी, नकली कीटनाशकों की बिक्री और कार्तिक मेले में पशु क्रूरता के खिलाफ जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की और चेतावनी दी कि मांगें न मानी गईं तो आंदोलन किया जाएगा।