

कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 स्थित छिजारसी टोल पर भाकियू टिकैत संगठन ने शुक्रवार को टोल प्लाजा पहुंचकर जमकर हंगामा किया। किसानों ने आधा घंटे तक लाइनों को फ्री किया।
टोल प्लाजा पर हंगामा
हापुड़: कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 स्थित छिजारसी टोल पर भाकियू टिकैत संगठन ने शुक्रवार को टोल प्लाजा पहुंचकर जमकर हंगामा किया। किसानों ने आधा घंटे तक लाइनों को फ्री किया। हंगामे की सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे ओर समझाने का प्रयास किया। पुलिस के समझाने व टोल मैनेजर की माफी मांगने के बाद डेढ़ घंटे बाद हंगामा शांत हुआ।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कार्यकर्ता गोलू विगास संगठन के काम से दिल्ली जा रहे थे। जैसे ही वो टोल प्लाजा पहुंचे तो अपनी गाड़ी का नंबर टोल प्लाजा पर होने की बात की। जिसके बाद टोलकर्मी ने मैसेज नहीं होने की बात की थी। जिसके बाद गोलू ने फोन पर बात कराने लिए टोलकर्मी आकाश को फोन देने का प्रयास किया, तो आकाश ने फोन छीन कर रख लिया।
नहीं की जाएगी अभद्रता बर्दाश्त
युवा प्रदेश उपाध्यक्ष एकलव्य सिंह सहारा ने बताया कि टोल प्लाजा पर किसी भी पदाधिकारी से दोबारा अभद्रता की तो टोल प्लाजा के खिलाफ अनिश्चित कालीन धरना दिया जाएगा। किसी भी हाल में कार्यकर्ता के साथ अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह रहे थे मौजूद
इस मौके पर चीनू चौधरी, प्रदीप तेवतिया, सागर तेवतिया, अनुभव अहलावत, परमजीत सिंह, यशवीर सिंह, शाहरूख प्रधान, ज्ञानेश्वर त्यागी, नरेश प्रधान, शोकिन प्रधान, राहुल प्रधान, अर्जुन चौधरी, साहिल पूनिया समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
क्या कहते है प्रोजेक्ट हेड
प्रोजेक्ट हेड अमित सिंह ने कहा कि फोन छीनने का आरोप गलत है। फास्टैग में रुपये नहीं होने के कारण गाड़ी को किनारे लगा दिया गया था। टोल शुल्क लेने की बात की गई थी। फोन छीनने के आरोप निराधार है।