राकेश टिकैत की नजर में कमजोर हो गया विपक्ष, मायावती के इस बयान गरमाई यूपी की राजनीति, जानें पूरा मामला
लखनऊ में बसपा की महारैली के दौरान मायावती द्वारा योगी सरकार की तारीफ किए जाने से यूपी की सियासत गर्मा गई है। इस पर किसान नेता राकेश टिकैत ने विपक्ष को डरा हुआ बताते हुए कहा कि डर से तानाशाह पैदा होते हैं। टिकैत ने विपक्ष की बिखरी स्थिति को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया है।