हिंदी
रामनगर मांस प्रकरण में फरार चल रहे मदन जोशी ने पुलिस को चकमा देते हुए अचानक कोतवाली पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद मामला नया मोड़ ले चुका है। पूरी रिपोर्ट वीडियो में देखें।
Uttarakhand: रामनगर मांस प्रकरण में सोमवार को बड़ी हलचल देखने को मिली। लंबे समय से फरार चल रहे मदन जोशी ने अचानक कोतवाली पहुंचकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। यह कदम उस समय आया जब कुछ दिन पहले ही हाईकोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद से पुलिस उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही थी।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मदन जोशी के खिलाफ मामले में गंभीर आरोप हैं और पुलिस पिछले कई दिनों से उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही थी। जमानत याचिका खारिज होने के बाद उनकी गिरफ्तारी लगभग तय मानी जा रही थी। इसी बीच अचानक उनके आत्मसमर्पण ने पूरे मामले को नए मोड़ पर ला दिया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मदन जोशी के खिलाफ पहले से दर्ज प्रकरणों की जांच जारी है। आत्मसमर्पण के बाद उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अधिकारी मान रहे हैं कि इस कार्रवाई से मामले की कड़ियां खुलने की संभावना बढ़ गई है।
घटना के बाद कोतवाली परिसर में हलचल बढ़ गई। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी जानकारी लेने पहुंचे। पुलिस का कहना है कि मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी पड़ताल की जाएगी और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त आरोपियों को भी बुलाया जा सकता है।
इस घटना के बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है। कई लोगों का मानना है कि जमानत रद्द होने के बाद मदन जोशी के पास आत्मसमर्पण ही एकमात्र विकल्प बचा था। वहीं, कुछ स्थानीय लोग उम्मीद कर रहे हैं कि अब जांच में तेजी आएगी और पूरा मामला स्पष्ट हो सकेगा।